वर्तमान भयमुक्त है, इसमें जीने के लिए कुशलता कठिन कार्य है. इसमें जीने के लिए किसी बनी बनाई परिपाठी का इस्तेमाल न करे, अपने स्वविवेक का प्रयोग करें.
Yoga guru yogi anoop
जो साधक इस देह में चलने वाली वायु की दिशा को परिवर्तित कर सकता है, समझो उस हठ योगी का मन पर अधिकार हो गया है.
जिस भी देह (राष्ट्र) का पश्चिमी हिस्सा (back side or western part of the nation) लचीला नहीं है , वह देह ( राष्ट्र) कभी भी पूर्ण स्वस्थ तथा सुरक्षित रहने का महाभ्रम न पाले.