बुधवार, 26 मई 2010

अमिताभ की सेवा भावना


आज कल अमिताभ जी सैनिकों की तारीफ़ कर रहें हैं। कहतें हैं कि ये हमारे देश कि रक्षा के लिए सब कुछ करतें है। हम सभी को अपने देश के लिए कुछ करना चाहिए।
मै कहता हूँ उनसे कोई पूंछे कि उनहोंने देश के लिए कुछ किया जिससे देश को गर्व हो। सिवाय स्वार्थ के लिए पैसा कमाने के। कभी किसी को चेरिटी करते हुए सुना है किसी ने।