बुधवार, 3 फ़रवरी 2010

कश्मीर अलगाववादी और बल ठाकरे









पता नहीं क्यों मुझे बाल ठाकरे और कश्मीर अलगाववादी में कोई अंतर नहीं दीखता । अलगाववादी आखिर क्या चाहतें है , कश्मीर को अलग देश से अलग कर दिया जाय, उनके जगह में कोई बाहरी न आये।


और ठाकरे जो अपने को देशभक्त कहतें हैंकि उनकी मुंबई में किसी को नहीं रहना चाहिए, किसी बाहरी को हक़ नहीं है वंहा नौकरी करने का , केवल उन्ही कि मुंबई है ....................






Kashmir Sepratist Vs. Bal Thackeray

Do you know, what is the difference between Kashmir separatist and Bal Thackeray. Thackeray says that he is a nationalist but in my view there is now difference between Kashmir separatist. Kashmiri separatist wants freedom, they don’t want to see other’s in Kashmir. The same thing Mr. Thackeray wants only Marathi. Both have political interest.