रविवार, 17 अक्टूबर 2010

Don't do Yoga

अमेरिकेन पादरी का कहना है योगा शैतानी प्रवित्ति पैदा करता है, क्रिस्चियन को इसे नहीं करना चाहिए.
सत्य तो ये है कि पादरी महोदय एक भोले व्यक्ति हैं जिन्हें न तो विज्ञानं का और न ही अध्यात्म का ज्ञान है. धार्मिक जड़ता से परेशान हैं . योग तो एक अधत्मिक विज्ञानं है जिसका धर्म से कोई लेना देना नहीं है. और यदि धर्म से लेना देना भी होता तो अच्छी चीजों को ग्रहण करने में भला क्या बुराई.
Head Lines Today ने मेरा interview लिया जिसमे मेरा यही कहना था कि क्रिस्चियन समाज इतना शिक्षित समाज है कि इन कट्टर लोगों से प्रभावित होने वाले नहीं हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें