कुत्तों को भी टेंशन अब् होती है , वो सो नही पाते क्योंकि उनके सपने में बुरे बुरे से ख्याल आते हैं, वे भी यादों में अब् मरते हैं , छुट्टियों में होटल की सैर अब् वे करते हैं , पर फिर भी शान्ति मुनासिब नही, इसीलिये अब् कुत्ते भी योगा करतें हैं।
डोगा सर्वांग आसन; यह एक ऐसा आसन है जो मस्तिस्क के समस्त विकारों को दूर कर देता है। कृपया इसे अवस्य करें ......